आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स की मौजूदगी में एक और कलाकार लोगों को खूब पसंद आई थी. ये थी चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला. 17 साल बाद आज झनक शुक्ला काफी बदल गई हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखें तो झनक बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं |
#KalhonaHo #JhanakShukla